
रायपुर,
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शाम बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर में आयोजित रोड शो में शामिल हुए।
- एयरपोर्ट से दंतेश्वरी मंदिर तक आयोजित रोड शो में उनके स्वागत के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा।
- मुख्यमंत्री बघेल के स्वागत के लिए जगदलपुर शहर के साथ ही आस-पास के गांवों के ग्रामीण भी हजारों की संख्या में पहुंचे और उत्साह के साथ उनका अभिनंदन किया।
- मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बार बस्तर पहुंचे बघेल का स्वागत पारंपरिक मोहरी बाजा और गौर नृत्य के साथ बस्तर के लोक कलाकारों ने किया।
- खुले जीप में सवार बघेल के स्वागत के लिए शहरी और शीत लहर के बावजूद बड़ी संख्या में लोग मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए पहुंचे थे।
- इस दौरान युवाओं ने जमकर आतिशबाजी भी की। रोड शो में निषाद समाज, बौद्ध समाज, यादव समाज, झरिया साहू समाज, उत्कल साहू समाज, कलार समाज, करण समाज, राजपूत क्षत्रिय समाज, देवांगन समाज, महाराष्ट्र साहित्य मंडल, मराठा समाज, कुर्मी समाज, बंगीय समाज, मरार समाज, खण्डेलवाल समाज, बस्तर तमिल संघम, गुजराती समाज, राजपुरोहित समाज, विश्वकर्मा समाज, एसएनडीपी समाज, जंगम समाज, मेनन समाज, हल्बा समाज, सर्व आदिवासी समाज, सर्व हिन्दू समाज, महार समाज, छत्तीसगढ़ चतुर्थ श्रेणी संघ, टिम्बर एसोसिएशन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ, रसोईया संघ, मसीह समाज, रजक समाज, आंध्र समाज, महिला स्व सहायता समूह, शौंडिक समाज, छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ, बस्तर एजेंसी एसोसिएशन, जिला अधिवक्ता संघ, बस्तर चेम्बर ऑफ कॉमर्स, पीपा क्षत्रिय समाज, होटल एसोसिएशन, सिक्ख समाज, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़ अग्रवाल समाज, युवा मुस्लिम एवरग्रीन ग्रुप, कोष्ठीय समाज, बस्तर किसान कल्याण संघ, महावर समाज, खत्री समाज, अग्रवाल समाज, राईस मिल एसोशियन, थोक कपड़ा व्यापारी संघ, ओसवाल जैन श्वेताम्बर समाज, माहेश्वरी समाज, मेन रोड व्यापारी संघ, मिथिला समाज, कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज, सरयुपारीण ब्राह्मण समाज, ऑटो संघ, सर्व धर्म समाज, पंजाब सनातन धर्मसभा, मिथिला समाज, सिन्धी समाज, सहायक शिक्षक फेडरेशन, एनजीएस पेंशनर संघ, बस्तर जिला ओलंपिक संघ, अंजुमन इस्लामिया कमेटी, दिगम्बर जैन समाज, सेन समाज, प्रेरक संघ, दवा विक्रेता संघ, शालेय शिक्षाकर्मी संघ, कायस्थ समाज, उत्कल समाज, भोजपुरी समाज, 360 घर आरण्यक ब्राह्मण समाज और बस्तर परिवहन संघ सहित विभिन्न सामाजिक, राजनैतिक, सांस्कृतिक और आर्थिक संगठनों और संस्थाओं द्वारा मुख्यमंत्री बघेल का जगह जगह फूल मालाओं से हार्दिक स्वागत किया गया।
- इस अवसर पर वाणिज्यिक कर (आबकारी) एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा, स्थानीय विधायक रेखचन्द जैन, बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल, चित्रकोट विधायक दीपक बैज, नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप, कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम, केशकाल विधायक संतराम नेताम, अंतागढ़ विधायक अनुप नाग, बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी, जगदलपुर के महापौर जतीन जायसवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती महेश्वरी पाण्डे, कमिश्नर धनंजय देवांगन, कलेक्टर डॉ. अय्याज तम्बोली सहित अनेक जनप्रतिनिधि और नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।