मुख्यमंत्री भूपेश ने दिया माता की अर्थी को कांधा…नम हुई देखने वालों की आंखें

भिलाई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मां बिंदेश्वरी बघेल की अंतिम यात्रा में परिजनों सहित नेता, कार्यकर्ता और समर्थकों का तांता लगा।
बिंदेश्वरी बघेल की पार्थिव शरीर को भिलाई-3 स्थित निवास से दोपहर 12 बजे अंतिम यात्रा निकाली गई। अंतिम यात्रा के लिए स्वर्ग रथ को फूल-मालाओं से सजाया गया था। भिलाई के उम्दा मार्ग स्थित मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
बिंदेश्वरी बघेल की पार्थिव शरीर को आज सुबह से ही भिलाई-3 स्थित निवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था। जहां नेता, कार्यकर्ता और समर्थकों ने अंतिम दर्शनकर श्रद्धांजलि दी।
अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि देने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री कवासी लखमा, प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी और चीफ जस्टिस रामचंद्र मेनन पहुंचे, पूर्व सीएम रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, पूर्व मंत्री दयाल दास बघेल, विधायक नारायण चंदेल, डीजीपी डीएम अवस्थी, डीजी आरके विज, डीजी एएन उपाध्याय, आईजी हिमांशु गुप्ता, आईजी आनंद छाबड़ा, आईजी जीपी सिंह, एसएसपी संजीव शुक्ला, एसपी रायपुर ऐरफ शेख सहित कई अधिकारी और नेतागण श्रद्धांजलि देने पहुंचे।