छत्तीसगढ़धमतरी

धमतरी : मतदान दलों के ठहरने की व्यवस्था 21 स्थानों में की गई

धमतरी : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.सी.आर.प्रसन्ना ने विधानसभा निर्वाचन 2018 के तहत् मतदान दलों में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों के ठहरने की व्यवस्था शहर के 21 स्थानों पर की है। मतदान दलों को ठहरने के लिए उक्त भवनों को 17 नवंबर से 20 नवंबर तक के लिए अधिग्रहित किया गया है।

निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक मतदाता दलों के लिए नत्थूजी जगताप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरपालिक निगम धमतरी, डॉ.शोभाराम देवांगन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, आदर्श कन्या शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मराठा मंगल भवन, शहीद वीरनारायण सिंह सामुदायिक भवन, गुजराती धर्मशाला, कोडूमल धर्मशाला, हरदिया साहू समाज भवन में ठहरने की व्यवस्था की गई है।

साथ ही टिम्बर भवन बठेना, बाबू पंढरीराव कृदत्त इंडोर स्टेडियम, सरस्वती शिशु मंदिर रूद्री, सोनकर समाज भवन विंध्यवासिनी वार्ड, देवांगन धर्मशाला दानीटोला, बौद्ध महार समाज भवन दानीटोला, सेंट जेवियर्स रूद्री, भोपालराव पवार शासकीय पॉलीटेक्निक रूद्री, कन्या महाविद्यालय महिमा सागर वार्ड, साहू सदन रूद्री, इंडियन गल्र्स हायर सेकेण्डरी स्कूल धमतरी, जनपद पंचायत सभाकक्ष और कर्मचारी भवन कचहरी चौक धमतरी में मतदान दलों के ठहरने की व्यवस्था की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button