
रायपुर : राजीव भवन में जिलाध्यक्षों की बैठक में सीएम भूपेश ने कहा कि संगठन के नेताओं से कहा कि वे सरकार द्वारा दो साल में पूरी की जा चुकी घोषणाओं और चलाई जा रही योजनाओं के बारे में लोगो तक पहुंचाने में असफल हो रहे हैं। सीएम ने नसीहत देते हुए कहा कि संगठन के नेता सरकारी योजनाओं की किताबें पढ़ें और पूरी जानकारी लोगों तक पहुंचाए।
सीएम भूपेश ने कहा कि सिर्फ नौकरी देना ही रोजगार नहीं है बल्कि गौठान समितियों, महिला समितियों तथा ग्रामीण विकास के तहत दिए जा रहे काम भी रोजगार के साधन हैं। उन्होंने जिलाध्यक्षों के सवालों के जवाब भी दिए। सीएम ने कहा कि दो साल में सरकार ने कई नई योजनाएं शुरु की हैं तथा चुनावी घोषणा पत्र के अधिकांश वादे पूरे हो चुके हैं।