बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News
महासमुंद ; सट्टा पट्टी के साथ युवक को पुलिस ने पकड़ा
महासमुंद :नेहरू चौक के पास सट्टा पट्टी लिखते हुए कए युवक को पुलिस ने पकड़ा। इनके पास से पुलिस ने 2100 रुपए नकदी एवं 1 नग सट्टा-पट्टी जब्त की। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने 4 क जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक क्राइम ब्रांच के प्रधान आरक्षक सुधीर ठाकुर को मुखबिर से सूचना मिली कि नेहरू चौक पर एक युवक सट्टा-पट्टी खिल रहा है। सूचना पर घेराबंदी करते हुए महामाया पारा के भोलाराम साहू पिता हरिराम (30) को पकड़ा।