रायपुर। सुकमा जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर सुरक्षाबलों के कैंप पर हमला किया है। आउटर कार्डन ड्यूटी पर तैनात जवानों पर नक्सलियों ने बीजीएल दागे। इस हमले में 2 जवान जख्मी हुए हैं, जिनका कैंप में ही डॉक्टर इलाज कर रहे हैं। जवाबी कार्रवाई में नक्सली मौके से भाग निकले । मिली जानकारी के अनुसार, हाल ही में नक्सलियों के गढ़ गोमगुड़ा में सुरक्षबालों का संयुक्त कैंप स्थापित किया गया है। जवान इस इलाके में लगातार सर्च ऑपरेशन पर निकल रहे हैं। वहीं 23 दिसंबर की रात जवान कैंप के बाहर आउटर कार्डन ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान जंगल की तरफ से नक्सलियों ने जवानों पर एकाएक बैरल ग्रेनेड लॉन्चर दागे और फायरिंग भी कर दी। वहीं हमले के बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाला और माओवादियों की गोलियों और बैरल ग्रेनेड लॉन्चर का जवाब दिया। हालांकि, जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग निकले। वहीं नक्सलियों के दागे गए BGL की चपेट में आकर 2 जवान जख्मी हो गए हैं। उनकी स्थिति खतरे से बाहर है। इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
Related Articles
Please comment