बड़ी खबरेंछत्तीसगढ़रायपुर
सेनिटाइजर से त्वचा में खुजली और घमोरियां सहित जलन की समस्या बढ़ी

रायपुर: कोरोना से बचाव के लिए इन दिनों हर कोई सेनिटाइजर का उपयोग कर रहा है. लेकिन इसके लगातार उपयोग से हाथों में स्किन से संबंधित रोग हो रहे हैं । किसी को खुजली तो किसी को घमौरियां जैसे छोटे छोटे डाट्स हो रहे हैं। हाथों में जलन की भी शिकायत हो रही है ।
अंबेडकर अस्पताल में ही रोज औसतन ढाई सौ से ज्यादा मरीज स्किन की समस्या को लेकर पहुंच रहे हैं। इनमें 50 से अधिक हाथों में खुजली और घमौरियों जैसे डाट्स की समस्या को लेकर आ रहे हैं। चर्म रोग विशेषज्ञों के अनुसार अल्कोहल वाले सेनिटाइजर के ज्यादा उपयोग से स्किन सूखी हो रही है।
लिहाजा लोग सेनिटाइजर का इस्तेमाल करने की बजाय साबुन से हाथों को धोते रहें तो ऐसी समस्याओं से कुछ हद तक बचा जा सकता है ।