छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री ने गोलबाजार पहुंचकर की खरीददारी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिवाली की खरीदारी करने शनिवार शाम अचानक रायपुर के गोल बाजार पहुंचे। मुख्यमंत्री ने गुप्ता गली में स्थानीय को कुम्हारों से मिट्टी के दिए और मटकी खरीदी। इस मौके पर दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री को लौंग इलायची खिलाकर उनका अभिवादन किया। मुख्यमंत्री ने दिवाली पूजन की सामग्री भी खरीदी। गुजराती मिष्ठान भंडार से दिवाली की मिठाई, ऑरेंज बर्फी, मिल्क केक और फल्ली दाने की चक्की भी खरीदी।