सक्ति जिले ने रचा इतिहास — प्रधानमंत्री आवास योजना में तीस हज़ार से अधिक मकानों का निर्माण, प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नवगठित सक्ति जिले ने ग्रामीण विकास की राह में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत जिले ने वर्ष 2024-25 में 30,512 आवासों का निर्माण कार्य पूरा कर प्रदेश भर में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
यह आंकड़े सिर्फ ईंट और सीमेंट की गिनती नहीं हैं, बल्कि हज़ारों परिवारों के सपनों की नींव और सम्मानजनक जीवन की शुरुआत हैं।
सक्ति जिले में वर्ष 2016 से 2023 तक 44,319 मकानों का निर्माण हुआ, जिसमें जिला गठन के बाद के 10,182 आवास भी शामिल हैं। अब तक जिले में कुल 74,831 ग्रामीण आवास पूरे किए जा चुके हैं — यह सिर्फ एक संख्या नहीं, बल्कि हर घर की मुस्कान और उम्मीद की कहानी है।
इस उल्लेखनीय उपलब्धि के पीछे है टीमवर्क, प्रशासनिक समर्पण और ग्रामीणों का अटूट विश्वास। शासन की योजनाओं को समयबद्ध ढंग से जरूरतमंदों तक पहुँचाने का जो संकल्प लिया गया था, सक्ति जिला उसे हर कदम पर निभा रहा है।
प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य सिर्फ चारदीवारी खड़ी करना नहीं, बल्कि हर ग्रामीण परिवार को गरिमा और सुरक्षा का अहसास कराना है। सक्ति जिले की यह उपलब्धि इसी सोच को साकार करती है।



