मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले को 186 करोड़ की सौगात दी

रायपुर। सारंगढ़ के शासकीय लोचन प्रसाद पांडे महाविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 96 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और 90 करोड़ रुपये के कार्यों का भूमिपूजन कर कुल 186 करोड़ रुपये की सौगात दी।
मुख्यमंत्री ने मंच से जिले के लिए 13.40 करोड़ रुपये के नए कार्यों की घोषणा भी की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सांसद के रूप में सारंगढ़ की सेवा करने के बाद अब मुख्यमंत्री के रूप में वे छत्तीसगढ़ को विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटियों को पूरा करने के लिए सरकार ठोस कदम उठा रही है। किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान 3,100 रुपये में खरीदा जा रहा है। 18 लाख प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए गए हैं और उनके निर्माण में इतनी तेजी आई है कि गांवों में राजमिस्त्री और सेंटरिंग प्लेट तक की कमी हो गई है।
महतारी वंदन योजना से प्रदेश की 70 लाख महिलाओं को आर्थिक संबल मिला है। महिलाएं इस सहायता से स्वयं का व्यवसाय शुरू कर रही हैं। सारंगढ़ के दानसरा गांव की महिलाओं ने इस राशि से राम मंदिर बनवाया, जो पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणा है।
तेंदूपत्ता खरीदी की दरों में वृद्धि की गई है। 5.62 लाख भूमिहीन कृषि मजदूरों को 10-10 हजार रुपये दिए जा रहे हैं। श्री रामलला दर्शन योजना के तहत अब तक 22 हजार श्रद्धालु अयोध्या में दर्शन कर चुके हैं।
राजस्व और जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि सरकार बीते डेढ़ वर्षों में प्रदेश के हर क्षेत्र में विकास कार्यों को गति दे रही है। सारंगढ़-बिलाईगढ़ को मिली विकास योजनाएं जनसुविधाएं बढ़ाएंगी।
सांसद राधेश्याम राठिया ने कहा कि जिले में अधोसंरचना को मजबूती देने के लिए सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और पीएम आवास जैसी योजनाओं को प्राथमिकता दी जा रही है।
जगदलपुर विधायक किरण देव ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश में जनकल्याण और विकास दोनों को नई ऊंचाई मिल रही है।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में इन कार्यों की विशेष घोषणा की:
भारत माता चौक से कोसीर चौक तक गौरव पथ निर्माण – 5 करोड़
नगर पालिका सारंगढ़ में गार्डन निर्माण – 1 करोड़
पीजी कॉलेज भवन निर्माण – 3 करोड़
इंडोर स्टेडियम का जीर्णोद्धार – 2.5 करोड़
बालक छात्रावास की मरम्मत – 1 करोड़
जिला अस्पताल में मरीजों के लिए कक्ष निर्माण – 40 लाख
बस स्टैंड में सुविधाओं का विस्तार – 50 लाख
कार्यक्रम में गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष अनुराग सिंहदेव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।