छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायपुर
मुख्यमंत्री 21 को करेंगे जगदलपुर से विमान सेवा का शुभारंभ

जगदलपुर, मुख्यमंत्री भूपेष बघेल 21 सितम्बर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आरसीएस स्कीम के तहत जगदलपुर से हैदराबाद और रायपुर के लिए उड़ान सेवा का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यात्रियों से बातचीत भी करेंगे।
ये भी पढ़ें – जगदलपुर: कोरोना के खिलाफ मोर्च पर एनसीसी कैडिट्स
बस्तर वासियों को अब जगदलपुर से हैदराबाद एवं रायपुर के लिए सिधे विमान सेवा का सौगात मिलेगी। जिला प्रशासन द्वारा इस महत्वपूर्ण क्षण को यादगार बनाने हेतु व्यापक तैयारियां की जा रही है। कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं अपर कलेक्टर ने एयरपोर्ट पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।