मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बताया कि मकर संक्राति के आसपास प्रदेश में उपलब्ध होगा कोविड-19 का टीका
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि राज्य में कोविड-19 का टीका मकर संक्रांति के आसपास उपलब्ध होने की संभावना है. एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतत्व में मार्च 2020 में कोविड-19 के खिलाफ अभियान शुरू किया और टीके का ड्राइ रन पांच जनवरी को पूरे प्रदेश में होगा. कोविड -19 का टीका मकर संक्रांति के आसपास उपलब्ध होगा.”
कोरोना वायरस से निजात पाने के लिए जल्द ही वैक्सीनेशन शुरू होगा. देश में प्रतिबंधित इमरजेंसी में इस्तेमाल के लिए ‘कोविडशील्ड’ को मंजूरी दे दी गई है. वहीं वैक्सीनेशन अभियान शुरू करने से पहले स्वास्थ्य विभाग ने पूर्वाभ्यास शुरू कर दिया गया है. आज लखनऊ के छह अस्पतालों में स्टाफ ने वैक्सीनेशन से जुड़ीं बातें समझीं. इस दौरान करीब 175 हेल्थ वर्कर को सुबह वैक्सीन का मैसेज भेजकर ट्रायल किया गया.