छत्तीसगढ़

मुख्य सचिव ने राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव की तैयारियों का लिया जायजा,अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

रायपुर। मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने बुधवार को साइंस कॉलेज मैदान में 28 अक्टूबर से आयोजित होने वाले राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने साइंस कॉलेज मैदान पहुंचकर वहां आयोजन की तैयारियों का निरीक्षण किया।

IMG 20211027 WA0103

मुख्य सचिव ने आयोजन स्थल पर मंच की व्यवस्था, दर्शकों की बैठक व्यवस्था, अग्निशमन, पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने कहा कि राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव और राज्योत्सव 2021 के दौरान सुव्यवस्थित यातायात की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

IMG 20211027 WA0109

उन्होंने कार्यक्रम स्थल तक आने वाले वाहनों के लिए निर्धारित किए गए मार्ग तथा पार्किंग स्थलों की व्यवस्था के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए, जिससे आम जनता को कोई असुविधा न हो।

IMG 20211027 WA0108


इस दौरान पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी, पुलिस महानिरीक्षक आनंद छाबड़ा, संस्कृति विभाग के सचिव अन्बलगन पी., रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button