देशबड़ी खबरें

China ने उइगर मुस्लिमों की मस्जिद तोड़ी, बना दिया शौचालय

नईदिल्ली,  चीन (China) के शिनजियांग प्रांत (Xinjiang Province) में उइगर (Uygir) मुस्लिमों पर अत्याचार लगातार बढ़ रहा है. कोरोना महामारी (Corona epidemic) के दौरान भी चीन (China) का अत्याचार नहीं रूका है । बल्कि कई मायनों में यह पहले से ज्यादा बढ़ गया है ।

कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि उइगर (Uygir) महिलाएं जब गर्भवती (Pregnant) होती हैं तो उनका जबरन अबॉर्शन (Abortion) करवा दिया जाता है। अब शिनजियांग से एक और मामला सामने आया है जहां चीनी सरकार ने आतुश में स्थित एक मस्जिद (Mosque )को गिराकर यहां सार्वजनिक शौचालय (public toilet) का निर्माण करवा दिया है। इस मस्जिद (Mosque ) के खिलाफ चीन ने एक अभियान छेड़ा हुआ था जिसे 2018 में ढहा दिया गया था।

मस्जिद (Mosque ) सुधार के नाम पर ढ़हाए जा रहे हैं धार्मिक स्थल

रेडियो फ्री एशिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकारी प्रशासन की तरफ से आतुश के सुंगाग गांव में 2016 के दौरान दो मस्जिदों (Mosque ) को गिरा दिया गया था और अब इनकी जगह सार्वजनिक शौचालय (public toilet) बना दिया गया है। शातिर चीन ने इसे “मस्जिद (Mosque ) सुधार” का नाम दिया। शीर्ष नेता शी जिनपिंग के नेतृत्व में उइगर (Uygir) मुस्लिमों का लगातार दमन किया जा रहा है ।

corona Update और National News के साथ Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी खबरें पढ़े

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button