देश
शनिवार को झारखंड आए पीएम मोदी, दो दशक से लंबित उत्तर कोयल मंडल सिंचाई परियोजना का करेंगे शिलान्यास

- पीएम मोदी शनिवार को झारखंड दौरे पर आएंगे. पलामू में उनके कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पीएम दिन के ग्यारह बजे चियांकी हवाई अड्डा पहुंचेंगे और कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. पीएम की आगवानी के लिए सीएम रघुवर दास पलामू पहुंच चुके हैं.
- पलामू प्रमंडल के लिये शनिवार का दिन ऐतिहासिक होने वाला है. प्रधानमंत्री यहां दो दशक से लंबित उत्तर कोयल मंडल सिंचाई परियोजना का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा अन्य योजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे. पीएम के कार्यक्रम के लिए चियांकी हवाईअड्डा में तीन मंच बनाये गये हैं.
- शुक्रवार को पलामू पहुंचकर सीएम रघुवर दास ने सारी तैयारियों का जायजा लिया. उनके साथ मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, डीजीपी डीके पांडेय, पलामू सांसद बीडी राम और चतरा सांसद सुनील सिंह भी थे. सीएम ने कहा कि पलामू प्रमंडल के किसानों के लिये राज्य सरकार गंभीर है.
- इधर पीएम के कार्यक्रम को लेकर एसपीजी की टीम ने हेलिकॉप्टरों की मॉक लैंडिंग करायी. सुरक्षा बलों व होमगार्ड के जवानों को ड्यूटी को लेकर निर्देश दिये गये
https://www.youtube.com/watch?v=KkoLgIE7nmc