चोट के बावजूद मैदान पर उतरे क्रिस वोक्स, दिल जीत लेने वाला वीडियो वायरल | भारत ने 6 रन से जीता ओवल टेस्ट

क्रिकेट न्यूज डेस्क।। इंग्लैंड के अनुभवी ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने सोमवार, 4 अगस्त को ओवल टेस्ट (ENG vs IND 5th Test) के पांचवें दिन चोटिल होने के बावजूद मैदान पर उतरकर फैंस का दिल जीत लिया। वोक्स ने कंधे में गंभीर चोट होने के बावजूद टीम के अंतिम बल्लेबाज़ के रूप में मैदान में उतरने का साहसिक निर्णय लिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
यह घटना भारत की पारी के 83वें ओवर में हुई जब प्रसिद्ध कृष्णा ने जोश टोंग को आउट कर इंग्लैंड का 9वां विकेट गिराया। ऐसे में या तो इंग्लैंड को पारी घोषित करनी होती या फिर क्रिस वोक्स को बल्लेबाजी के लिए आना पड़ता।
क्रिस वोक्स ने देशभक्ति और समर्पण की मिसाल पेश करते हुए एक हाथ से बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।
Sky Sports Cricket ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वोक्स एक हाथ से बल्ला पकड़ते हुए मैदान में उतरते नजर आते हैं। उनका चोटिल हाथ टी-शर्ट के अंदर छिपा हुआ था।
कैसे लगी चोट?
वोक्स को यह चोट ओवल टेस्ट के दौरान फील्डिंग करते समय लगी थी। बाउंड्री पर गेंद रोकने की कोशिश में वह कंधे के बल गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें तत्काल इलाज के लिए मैदान से बाहर ले जाया गया। बाद में रिपोर्ट्स में पता चला कि उनकी कंधे की चोट गंभीर है, और इस कारण से उन्होंने मैच में गेंदबाजी भी नहीं की।
भारत ने 6 रन से दर्ज की रोमांचक जीत
मैच की बात करें तो भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 374 रन का लक्ष्य रखा था। इंग्लैंड की टीम 367 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह भारत ने ओवल टेस्ट 6 रन से जीत लिया और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबर कर ली।
वोक्स की बहादुरी पर फैंस भावुक
क्रिस वोक्स की यह जुझारू बल्लेबाजी न सिर्फ खेल भावना की मिसाल बन गई, बल्कि यह भी दिखा गई कि क्रिकेट सिर्फ स्कोर और विकेट का खेल नहीं, बल्कि जज़्बे और समर्पण का भी खेल है। सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है।