छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
13 लाख के इनामी नक्सल दंपत्ति ने किया सरेंडर

राजनांदगांव.
- छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सलियों की कड़ी कमजोर होती नजर आ रही है.
- पुलिस के सामने लगातार नक्सलियों के समर्पण, गिरफ्तार और मुठभेड़ में ढेर हो रहे नक्सलियों का फायदा जवानों को मिल रहा है.
- बुधवार को एक बार फिर 13 लाख के इनामी नक्सली दंपत्ति ने आईजी रतन लाल डांगी के सामने सरेंडर किया है.

- जवानों द्वारा लगातार चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान की वजह से भटके नक्सली मुख्यधारा में लौट रहे हैं. बताया जा रहा है कि दोनों नक्सल दंपत्ति नक्सलियों के शहरी नेटवर्क के लिए काम किया करते थे. वहीं दोनों कई नक्सल घटनाओं में भी शामिल थे.
- बता दें कि इससे पहले अगस्त महीने में करीब 50 लाख के इनामी नक्सली नेता पहाड़ सिंह ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया था. जिसके बाद से नक्सलियों के सरेंडर करने का सिलसिला जारी है.
नक्सलियों के शहरी नेटवर्क का पर्दाफाश
- वहीं जगदलपुर में पुलिस ने नक्सलियों के शहरी नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए दो नक्सल सहयोगी को गिरफ्तार किया है.
- नक्सल सहयोगियों के पास से 5 लाख कैश, डेटोनेटर, वायर, जिंदा कारतूस, मोबाइल समेत विस्फोटक सामान भी बरामद किया है.
- पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस का दावा है कि उनसे पूछताछ में औऱ भी खुलासे हो सकते हैं.
- ये दोनों बीजापुर के रहने वाले बताए जा रहे है जो कि नक्सलियों के शहरी नेटवर्क के लिए पैसे जुटाने का काम करते थे.