मध्यप्रदेश समाचार ||Fourth Eye News| Madhya Pradesh News
मध्यप्रदेश की जलवायु किसान के उन्नत खेती के लिए उपयुक्त

भोपाल : मप्र की जलवायु उन्नत खेती के लिए उपयुक्त है। किसान नेता एवं खिरकिया जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सुदीप पटेल ने भाऊसाहब भुस्कुटे स्मृति लोकन्यास द्वारा आयोजित संगोष्ठी में हिस्सा लेते कृषि विज्ञान केंद्र बनखेड़ी जिला होशंगाबाद में कही।
सुदीप पटेल ने कहा कि यह न्यास पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ है और भाऊसाहब भुस्कुटे ने खेती और किसानी की तरक्की के लिए जो सपना देखा था उसे पूरा करने में जुटा है। सुदीप पटेल ने कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश सहित दक्षिण के राज्यों का दौरा किया है और वहां कृषि की व्यवस्थाओं तथा स्थितियों का अध्ययन किया है लेकिन मप्र उपयुक्त है।