KGF 2 Release: #RaveenaTandon और #Yash का धमाकेदार सीन

केजीएफ चेप्टर 2 फिल्म देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई, रिलीज होते ही इस फिल्म ने ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया है. दर्शक जहां यह फिल्म देखने के बाद इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं, वहीं इस फिल्म के कई ऐसे सीन है, जो आपको entertainment के एक अलग ही लेवल पर ले जाएंगे. हम यहां पर इन्हीं में से एक सीन की बात कर रहे हैं, जो रवीना टंडन और रॉकी यानी कि यश के बीच फिल्माया गया है.
इस सीन में रॉकी प्रधानमंत्री से मिलने आता है. और जब वो बाहर सोफे पर इंतजार कर रहा होता है, तब पहले इस सीन में एक विदेशी से, रॉकी की मुलाकात होती है. वो विदेशी हाथ मिलाते हुए, खुदको एक कंपनी का सीईओ बताता है. लेकिन यहां पर रॉकी यह नहीं जानता, कि सीईओ क्या होता है. फिर वो एक चपरासी से पूछता है, कि सीईओ क्या होता है. चपरासी उसे किसी कंपनी में सीईओ की क्या भूमिका होती है, ये बताता है. इसके बाद रॉकी भी खुद को सीईओ बताता है.
जब विदेशी उससे पूछता है कि आप किस Company के सीईओ हैं, तो रॉकी खुद को इंडिया का सीईओ बताता है. वही इसके अगले सीन में उसकी मुलाकात प्रधानमंत्री का रोल निभा रही रवीना टंडन से होती है. जहां वह रवीना टंडन से बात करते हुए, अपने पास जो सोना है, उससे पूरे देश का कर्ज चुकाने का ऑफर देता है.
इसके बाद जब रविना टंडन जो कि इंदिरा गांधी से इंस्पायर रोल में नजर आ रही हैं. उससे थोड़े तल्ख लब्जों में बात करती हैं. इस सीन में रॉकी खुद की कंप्लेंट करने की बात करता है. वह कहता है कि मैं खुद की कंप्लेंट करना चाहता हूं.
ये सुनकर खुद रविना टंडन और उनके पास खड़ा पीए हैरत में रह जाते हैं. लेकिन कोई भी रॉकी के खिलाफ कंप्लेंट करने की हिम्मत नहीं दिखा पाता. वहीं रविना टंडन को भी, ऐसा न करने की हिदायत दी जाती है. उनसे कहा जाता है, कि रॉकी के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं करें. इस सीन में कन्नड़ स्टार रॉकी की इमेज बिल्डप किया गया है.
इसके साथ ही कई और सीन भी हैं, जो आपके उत्साह को बड़ा देते हैं. अगर आप दूसरे सीन के बारे में भी डिटेल से एनालिसिस जानना चाहते हैं, तो हमें नीचे कमेंट कर जरूर बताएं.