रायपुर.
- विधानसभा गुरुवार को उस वक़्त ठहाकों से गूंज उठा, जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने टिप्पणी करते हुए कहा कि- ये तो पुण्य का काम है, पति-पत्नी को एक करना. भूपेश बघेल की यह टिप्पणी अजीत जोगी और रेणु जोगी को लेकर थी.
- दरअसल, मामला जेसीसी विधायक अजित जोगी के उस सवाल से जुड़ा हुआ था, जिसमें उन्होंने अपने विधानसभा मरवाही के जोगीडोंगरी और आसपास के गांवों में नहर निर्माण में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया था, जिसके जवाब में जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे ने समस्या का निराकरण कराने और जांच कराने का आश्वासन दिया.
- इस पर जेसीसी विधायक रेणु जोगी ने कहा कि जिस नहर का जिक्र हो रहा है, वह मेरी विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है. उन्होंने इसे लेकर पूरक प्रश्न भी पूछा. इस पर संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे समेत कुछ अन्य सदस्यों ने यह कहते हुए टिप्पणी की कि कम से कम इस सवाल में दोनों एकजुट हैं.
- इस पर बहुजन समाज पार्टी विधायक केशव चंद्रा ने कहा कि इन्हें एकजुट करने का काम आप लोगों ने ही किया है. एक ही सिम्बोल से दोनों ने चुनाव लड़ा.