
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए अमित शाह राहुल गांधी पर जमकर बरसे थे. उन्होंने राहुल गांधी का बिना नाम लिए राहुल गांधी पर भी चुटकी लेते हुए कहा था कि एक सदस्य को 13 बार राजनीति में लॉन्च किया गया, लेकिन वह 13 बार फेल हुए हैं. उनकी एक लॉन्चिंग सदन में भी हो चुकी है.केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के राहुल गांधी को लेकर दिए ‘लॉन्च’ वाले बयान पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है सीएम भूपेश बघेल ने कहा, “अमित शाह अभी तक अपने बेटे को ‘लॉन्च’ नहीं कर पाए हैं. राहुल गांधी 4 – 4 बार सांसद रह चुके हैं. आप जितनी बार रोकने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी और तेजी से आगे बढ़ेंगे. उन्हें लॉन्च करने की जरूरत नहीं है. गांधी नेहरू परिवार देश के लिए हमेशा जीए हैं, हमेशा देश के लिए कुर्बानियां दी हैं. अमित शाह आज गृहमंत्री, कल क्या थे सब जानते हैं.”।