छत्तीसगढ़रायपुर

सीएम बघेल ने पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह पर साधा निशाना, बोले- गुजरात में चार महापुरुष

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि गुजरात ने अनेक विभूतियों को जन्म दिया है। जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर प्रसिद्ध हुए। दो महापुरुष को सब जानते हैं। एक महात्मा गांधी और दूसरा सरदार वल्लभ भाई पटेल। भक्ति आंदोलन में बड़े-बड़े संत और समाज सुधारक हुए, लेकिन अभी वर्तमान समय में गुजरात में चार महापुरुष हैं, दो बेचने वाले और दो खरीदने वाले।मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि उन्होंने रामायण महोत्सव के लिए अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है, इनमें सभी पार्टियों के लोग हैं। हमारी सरकार छत्तीसगढ़ की संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं। इसके पहले आदिवासी नृत्य महोत्सव किए। इसकी लोकप्रियता बढ़ी है। अब रामायण उत्सव को भी राष्ट्रीय स्तर पर कर रहे हैं।मुख्यमंत्री बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह के उस ट्वीट पर तंज कसा जिसमें उन्होंने लिखा है कि एमटेक-एमबीबीएस वाले भी बेरोजगारी भत्ता ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि रमन सिंह ने बड़े ही अपमानित ढंग से ये बातें लिखी है।उन्होंने प्रश्न उठाया कि रमन सिंह 15 साल से तो लूटे हैं लेकिन विधायक का वेतन भत्ता लेना बंद कर दिए हैं क्या ? , दुनियाभर का पैसा इकट्ठा करके रख लिए हैं। अपने नाम से, अपने बेटे के नाम से। रमन सिंह अभी भी हवा में हैं। गरीब के बच्चे डाक्टर-इंजीनियर नहीं बन सकते हैं ?, ऐसे परिवार के लोग नहीं हैं जो कि लोन लेकर पढ़ाई किए हैं?, बहुत सारे लोग हैं। गरीब का बच्चा इंजीनियर नहीं बन सकता, डाक्टर नहीं बन सकता है, ये उस मानसिकता के लोग हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के अंदरखाने में बहुत गड़बड़ चल रहा है। कोई एक-दूसरे को नेता मानने को तैयार नहीं है। चाहे डा. रमन सिंह हो, बृजमोहन अग्रवाल हों या फिर अरुण साव हों। पहले पुरंदेश्वरी चली गईं, फिर अजय जामवाल आए और अब ओम माथुर हैं। मैंने सोचा था कि माथुर साहब के समय ठीक-ठाक चलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button