छत्तीसगढ़देशबड़ी खबरें
CM भूपेश बघेल ने किया शीला दीक्षित का अंतिम दर्शन

नई दिल्ली- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को नई दिल्ली पहुंचे. भूपेश बघेल ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के पार्थिव शरीर को श्रद्धा सुमन अर्पित कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी.
सीएम भूपेश ने शोकाकुल परिवार को ढाढस बंधाया. वहीं शीला दीक्षित के पुत्र संदीप दीक्षित से चर्चा कर सांत्वना दिया.
बता दें कि शीला दीक्षित का शनिवार दोपहर दिल्ली के एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में हृदयाघात से निधन हो गया. इसके बाद पार्थिव शव को उनके निवास में रखा गया है, जहां अंतिम दर्शन के लिए तमाम राजनीतिक दल के नेताओं के साथ आम लोगों के पहुंचने का क्रम चलता रहा.