रायपुर , राजधानी के स्काई वॉक को लेकर भाजपा नेता की टिप्पणी पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीखा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा का एक नेता दोपहर में एक घंटा जाकर स्काई वॉक पर जाकर खड़ा होकर बता दें.
नीति आयोग की बैठक में शामिल होने के लिए नई दिल्ली रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि स्काई वॉक का न तो मैं विरोध कर रहा हूं, और न ही समर्थन. मैं नागरिकों का अभिमत ले रहा हूं कि इसका क्या उपयोग है. स्काई वॉक की प्रक्रिया में बहुत गड़बड़ियां हुई है. गौरतलब है कि एक दिन पहले ही भाजपा नेता और पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मूणत ने स्काई वॉक को ढहाए जाने की खबर पर कहा था कि ये जनता के पैसा से बना है, किसी व्यक्ति की हठधर्मिता का पैसा नहीं है. जरूरत पड़ी तो बीजेपी सड़क तक की लड़ाई लड़ेगी.
सीएम बघेल ने आरक्षकों की भर्ती पर कहा कि इस मामले में गृह विभाग फैसला लेगा. वहीं नक्सली कार्रवाई पर उन्होंने जवानों को बधाई दी. नीति आयोग की बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि राज्य के हितों को उठाया जाएगा. अलग-अलग एजेंडे पर तैयारी करके जा रहे हैं.