CM Bhupesh Baghel पहुंचे डोंगरगढ़ के माँ बम्लेश्वरी मंदिर,कराया पोते का मुंडन
छत्तीसगढ़ में चुनावों के साथ-साथ नवरात्र पर्व भी पूरी श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है, हजारों की तादात में श्रद्धालु माता की आराधना के लिए मंदिरों में पहुंच रहे हैं । खास नवरात्रे के मौके पर डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने के लिए दूर-दूर से भक्तगण पहुंचते हैं । और चुनावी माहौल है तो नेता कैसे पुण्य कमाने से अछूते रह सकते हैं, यही वजह है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी नवरात्र के दूसरे दिन सपरिवार धर्म नगरी डोंगरगढ़ स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बमलेश्वरी देवी मंदिर पहुंचे । जहां मुख्यमंत्री ने विधि विधान से माता की पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
साथ ही माता के दरबार में सीएम ने अपने पोते का मुंडन संस्कार भी करवाया। इस दौरान उन्होने वहां मौजूद मीडियाकर्मियों से भी बात की और मौका चुनाव का है तो चुनावी बात न हो ऐसा भला कैसे हो सकता है, तो लगे हाथ सीएम ने अमित शाह पर भी हमला बोल दिया, उन्होने कहा कि जब-जब अमित शाह छत्तीसगढ़ आते हैं। उसके पहले ईडी आती है. ईडी कार्रवाई करे उसमे तकलीफ नहीं है, पर उनकी कार्रवाई सेलेक्टिव होती है यह गलत है। वहीं आगामी विधानसभा चुनाव में सीएम ने कांग्रेस के मास्टर स्ट्रोक पर कहा कि धान खरीदी 20 क्विंटल की गई है, राहुल और प्रियंका के आगमन पर 10 लाख लोगों को आवास देने की बात कही गई है जिसमे सात लाख लोगों के खाते में आवास बनाने के लिए पैसे डाल भी दिए गए हैं।