रायपुर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सुबह नियमित विमान से नई दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं. सीएम वहां पहुंचकर सीधे छत्तीसगढ़ सदन जाएंगे. वे यहां रात्रि विश्राम भी करेंगे. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि दिल्ली में वित्त मंत्रियों की बैठक आयोजित की गई है जिसमें शामिल होने वे जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के लिए समय मांगा है उनसे मुलाकात होगी तो कई विषयों पर चर्चा भी की जाएगी.
प्रदेश अध्यक्ष बदलने के सवाल पर बोले सीएम भूपेश बघेल- यह राष्ट्रीय अध्यक्ष पर निर्भर करता है उनसे मुलाकात के बाद ही इस विषय पर कुछ कहा जा सकेगा.
मंत्रियों के प्रभार जिले बदलने पर बोले सीएम – दूसरे जिलों का प्रभार मिलेगा तो उसमें विभागीय कसावट भी आएगी और समीक्षा भी होगी. इसलिए ही प्रभार बदला गया है.मंत्री लोग ज्यादा से ज्यादा दौरा करें प्रदेश में लोगों से मिले जुलें, लोगों की समस्याओं के बारे में उनको जानकारी हो तो निश्चित तौर पर कसावट आएगी.लोकसभा चुनाव के समय प्रभार दिया था अब चुनाव हो गया है इस कारण से दूसरे जिले दिए गए हैं.