छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
पूर्व सीएम की धमकी पर बोले सीएम भूपेश बघेल जिन अफसरों के दम पर 15 साल राज किया, अब उन्हें ही धमकाने लगे

रायपुर: हाल ही में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने अधकारियों को धमकी देते हुए कहा था कि सरकार के इतने भी तलवे मत चाटो । इस पर अब सीएम भूपेश बघेल ने तीखा हमला किया है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, रमन सिंह इस तरह की भाषा का इस्तेमाल न करें तो अच्छा है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि रमन सिंह 15 साल इन्हीं अधिकारियों के भरोसे राज करते रहे। आज ये अधिकारी हमारे हिसाब से काम कर रहे हैं। हमारी सरकार के फैसले के मुताबिक काम कर रहे हैं, तो इस तरह उन्हें डराने-धमकाने की कोशिश न करें।