कोहरे और बेपटरी का कहर: जमुई में मालगाड़ी हादसे से दिल्ली–हावड़ा रूट ठप, 14 ट्रेनें रद, 53 डायवर्ट

बिहार के जमुई जिले में रविवार को रेल यात्रियों की मुश्किलें अचानक बढ़ गईं। जसीडीह–झाझा रेलखंड पर एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने और ऊपर से घने कोहरे ने मिलकर दिल्ली–हावड़ा मुख्य रेलमार्ग को लगभग ठप कर दिया। हादसे के बाद अप और डाउन दोनों लाइनों पर परिचालन प्रभावित हुआ, जिससे लंबी दूरी से लेकर सवारी गाड़ियों तक पर असर पड़ा।
रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से 14 ट्रेनों को पूरी तरह रद कर दिया, जबकि 53 ट्रेनों को बदले हुए मार्गों से चलाया गया। इसके अलावा छह ट्रेनों का संचालन आंशिक रूप से किया गया, जो अपने तय गंतव्य तक नहीं पहुंच सकीं। पटना–हावड़ा रूट की कई ट्रेनें गया के रास्ते डायवर्ट की गईं, वहीं वंदे भारत एक्सप्रेस को भी पटना से गया मार्ग होकर आसनसोल तक मोड़ा गया।
पंजाब मेल, साउथ बिहार एक्सप्रेस, अकालतख्त एक्सप्रेस समेत कई प्रमुख ट्रेनों के रूट बदले गए या आंशिक रूप से रद किए गए। इस कारण यात्रियों को घंटों इंतजार और असमंजस का सामना करना पड़ा।
पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के अनुसार, लाहाबन–सिमुलतला स्टेशनों के बीच शनिवार रात करीब 11:25 बजे मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए थे। सूचना मिलते ही तकनीकी और राहत टीमें मौके पर पहुंच गईं और युद्धस्तर पर बहाली का काम जारी है।
रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा पर निकलने से पहले ट्रेनों की अद्यतन स्थिति अवश्य जांच लें। ट्रैक की मरम्मत और सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद ही सामान्य परिचालन बहाल किया जाएगा।




