देश
विश्नोई जाति को OBC में शामिल करने के लिए CM Gehlot ने भेजी सिफारिश
राजस्थान सरकार ने विश्नोई जाति को ओबीसी की केंद्रीय सूची में शामिल करने की राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को सिफारिश भेज दी है। सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग ने दो दिन पहले भेजी चिट्ठी में विश्नोई जाति को ओबीसी की केंद्रीय सूची में शामिल करने की सिफारिश की है। सिफारिशी चिट्ठी के साथ जरूरी दस्तावेज लगाकर आयोग को भेजे गए हैं। राजस्थान में अभी ओबीसी की राज्य सूची में 91 जातियां हैं। इनमें से कई जातियां केंद्रीय सूची में शामिल नहीं है। गहलोत ने गेंद अब मोदी सरकार के पाले में गेंद डाल दी है।
ये खबर भी पढ़िए-‘मन की बात’ में पीएम मोदी बोले- कोरोना से लड़ाई का मंत्र जरुर याद रखिए ‘दवाई भी-कड़ाई भी’