छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायपुर
Cm House में जसगीत पर खूब थिरके Cm Bhupesh baghel
रायपुर, Chhattisgarh के Cm Bhupesh Baghel के निवास (Cm House) पर आज तीजा पोला (Teeja Pola) त्योहार का आयोजन किया गया था, जिसमें प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से बहनों को आमंत्रित किया गया. इस कार्यक्रम में कई महिलाओं ने हिस्सा लिए, इस दौरान सीएम भूपेश बघेल (Cm Bhupesh Baghel )ढोलक पर थाप देते हुए खूब थिरके. सीएम भूपेश बघेल ने इसके बाद बहनों को उपहार भी दिया इसके साथ ही महिलाओं ने भी Cm के साथ खूब सेल्फी (Selfy) ली ।
corona Update और National News के साथ Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी खबरें पढ़े