छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनावी समर में केन्द्र सरकार को एक और पत्र लिख दिया है. सीएम बघेल ने केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और राधा मोहन सिंह को अलग अलग पत्र लिखा है. केन्द्रीय मंत्री तोमर को लिखे पत्र में सीएम बघेल ने मनरेगा के बेहतर संचालन के लिए राशि उपलब्ध कराने की मांग की है. इससे पहले भी अलग अलग मांगों को लेकर सीएम भूपेश केन्द्र सरकार के मंत्रियों को पत्र लिख चुके हैं.
सीएम बघेल ने केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह को पत्र लिख फसल बीमा योनजा के सरलीकरण की मांग की. इसके साथ ही फसल बीमा योजना में क्लेम का दर बढ़ाने की भी मांग भी की की गई है. सीएम बघेल ने केन्द्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह को कुल चार बिन्दुओं पर सुझाव भी दिए हैं. सीएम बघेल द्वारा ये पत्र लिखे जाने के बाद सियासी हलचल बढ़ गई है.
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 का महासंग्राम शुरू हो गया है. ऐसे में सीएम भूपेश बघेल के पत्र का फिलहाल कितना असर होगा, ये कहना मुश्किल है. लेकिन पत्र लिखकर सीएम बघेल ने सियासी गलियारों में चर्चा का दौर शुरू कर दिया है. साथ ही प्रदेश की जनता को संदेश देने की कोशिश की है कि वे लगातार अलग अलग योजनाओं के लिए केन्द्र सरकार से पत्राचार कर रहे हैं.