Lightning strikes above the Geysers area of northern Sonoma County, early Thursday, July 4, 2013 near Geyserville Calif. (AP Photo/Santa Rosa Press Democrat, Kent Porter) MANDATORY CREDIT: KENT PORTER/SANTA ROSA PRESS DEMOCRAT
कोण्डागांव : चरकई में 13 वर्षीय बालिका की आकाशीय बिजली के चपेट में आने से मौत हो गई। गुरूवार की शाम लगभग तीन से चार बजे के बीच आंधी तुफान के साथ पानी बरस रहा था। इस बीच अपने घर के सामने खड़ी सविता मरकाम पिता मेघनाथ मरकाम (13) आकाशीय बिजली के चपेट मे आने से बेहोश हो गई। उसे देखकर मां लक्ष्मीबाई ने तुरंत उसे आस-पास के लोगों के साथ ऑटो में उपचार के लिए फरसगांव अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान डाक्टर ने बालिका को मृत घोषित कर दिया। परिजन की सूचना पर फरसगांव पुलिस ने मर्ग कायम किया है। ये भी खबरें पढ़े