मध्यप्रदेशभोपाल
CM का कोरोना की चेन तोड़ने का नया प्लान, भोपाल में कोराना कर्फ्यू 1 मई तक बढ़ेगा या नहीं जानिये
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के अब तक के सभी प्रयास कारगर साबित नहीं हो पाए हैं। पहले नाइट कर्फ्यू फिर वीक एंड में लॉकडाउन और अब कोराेना कर्फ्यू। बावजूद इसके संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हो रही। सरकार अब संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए नए प्लान लागू करने जा रही है।
मुख्यमंत्री शाम 7 बजे प्रदेश की जनता को संदेश भी देंगे। मुख्यमंत्री कोरोना के वर्तमान हालातों और इससे निपटने के अब तक किए गए प्रयासों की जानकारी देंगे। साथ ही, 1 मई तक अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति के बारे में भी बताएंगे। माइक्रो कंटेनमेंट जोन की प्लानिंग की जानकारी भी मुख्यमंत्री दे सकते हैं।