सिंधिया पर सीएम का बयान: लोग कांग्रेस पर गुर्राते जाते हैं, बाद में दुम दबाकर वापस आते हैं

रायपुर: (Fourth Eye News) दिल्ली जाने से पहले भूपेश बघेल ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बड़ा बयान दिया, इस बयान को राजनीतिक पंडित इसे छत्तीसगढ़ की राजनीति से भी जोड़कर देख रहे हैं, दरअसल भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी से लोग गुर्राते हुए जाते हैं, और दुम दबाकर वापस पार्टी में आते हैं. ऐसे एक नहीं कई उदाहरण आपको मिल जाएंगे.
बदला है छत्तीसगढ़, अब बदलेंगे पूरा देश – CM Bhupesh Baghel
दरअसल मध्य प्रदेश में मचे सियासी घमासान के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इससे पहले मुख्यमंत्री बघेल ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के पार्टी छोड़ने की बात को लेकर सवाल पूछा गया था, जिसपर उन्होने कहा, कि हमने हमेशा देखा है कांग्रेस से जाने वाले लोग हमेशा गुर्राते हुए जाते हैं और दुम दबाकर आते हैं और ऐसे अनेक उदाहरण हैं। हालांकि इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा- कुछ तो मजबूरियां रहीं होगी, कोई यूं ही बेवफा नहीं होता।