बालोद | कलेक्टर कुलदीप शर्मा अपने दौरा कार्यक्रम के दौरान बुधवार 17 मई को मत्स्य विभाग के योजना से लाभान्वित हितग्राहियों से चर्चा करने गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम कांदुल पहुंचे। इस दौरान श्री शर्मा ने ग्राम कांदुल में संचालित जय श्री राम मछुवारा समिति के अध्यक्ष श्री प्रहलाद सिंह निषाद से मछली पालन व्यवसाय से होने वाली आमदानी एवं इसके कुल लागत के संबंध में जानकारी ली। मछुवा समिति के अध्यक्ष श्री प्रहलाद सिंह निषाद ने बताया कि उन्होंने ग्राम पंचायत के 02 हेक्टेयर तालाब में शासन की योजना का लाभ लेकर 50 प्रतिशत अनुदान में मछली बीज प्राप्त किया है। उन्होंने तालाब में 08 माह पहले विभिन्न प्रजातियों का मछली बीज डाला है। मछली बेचकर उन्होंने अब तक कुल 01 लाख 10 हजार रुपये का लाभ प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि अब तक वे कुल 900 किलोग्राम मछली की बिक्री कर चुकें है। श्री निषाद ने बताया कि उनके समिति में कुल 23 सदस्य है। साथ ही समिति का सामूहिक बैंक खाता है जिसमें पैसा जमा करने के साथ-साथ जरूरत के हिसाब से पैसा निकाला जाता है। राज्य शासन की जन कल्याणकारी योजना का लाभ लेकर उन्हें एवं उनके समिति के सदस्यों को मछली पालन व्यवसाय से अच्छी खासी आमदानी हो रही है। जिसके फलस्वरूप अपने परिवार का समूचित रूप से भरण-पोषण एवं बच्चों की शिक्षा करा पा रहे हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, एसडीएम श्रीमती रश्मि वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री जे.एल. उइके सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
Related Articles
Please comment
Check Also
Close