बेलरबाहरा राजस्व शिविर में कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश, फौती, अविवादित नामांतरण ,बंटवारा समय सीमा में निपटाएं
धमतरी। कलेक्टर पी एस एल्मा आज एक बार फिर वनों की गोद में बसे नगरी के विभिन्न गांवों में लोगों के बीच पहुंचकर ना केवल उनकी समस्या सुनी बल्कि राजस्व विभाग द्वारा विभिन्न गांवों में लगाए जा रहे राजस्व शिविर और उससे ग्रामीणों को हो रहे लाभ का भी मौके पर हाल जाना। नगरी विकासखंड मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर बसे बेलरबाहरा पंचायत में लगे राजस्व शिविर में कलेक्टर सुबह 11 बजे पहुंच गए। इस शिविर में आस पास के ग्राम तुमडी बाहर, ठेनही, पंडरीपानी, बासीन, गाताभर्री, कसलोर, बरपदर, मेचका, आदि के ग्रामीण मौजूद थे। यहां कलेक्टर ने राजस्व अमले को सख्त निर्देश दिए कि फौती, अविवादित नामांतरण और बंटवारा के मामले समय सीमा पर निराकृत किया जाए। वहीं पटवारी अपने मुख्यालय में रहकर जाति निवास प्रमाण पत्र आदि बनाएं और अन्य राजस्व मामले भी वहीं निराकृत करें जिससे ग्रामीणों को जल्द राहत मिले।
शिविर में ग्रामीणों से चर्चा के दौरान बेलरबाहरा के लोगों ने सहकारी समिति का उपकेंद्र खोलने की मांग की ताकि उन्हें 18 किलोमीटर दूर सांकरा खाद बीज लेने जाने के बजाय गांव में ही सुविधा मुहैया हो जाए। इस पर कलेक्टर ने सहकारी बैंक के नोडल को मौके पर ही निर्देशित किया कि सप्ताह में एक दिन बेलरबहरा स्थित धान उपार्जन केन्द्र या फिर तुमडीबाहरा में पी ओ एस मशीन और अन्य उपकरण के साथ सहकारी समिति का अमला मौजूद रहे और किसानों को लाभान्वित करें। इसमें किसानों की सुविधा के लिए अच्छे नेटवर्क कनेक्टिविटी वाले स्थल का चयन करने पर कलेक्टर ने बल दिया।
राजस्व शिविर में राजस्व मामले के साथ ही सड़क, पुल पुलिया, स्कूल, पंचायत भवन, स्कूल उन्नयन, शिक्षकों की मांग, छात्रावास भवन की मांग, सहकारी समितियों के खाद-बीज के लिए उपकेंद्र, हाथियों से नुकसान का मुआवजा, बिजली जाने की समस्या, वन विभाग द्वारा कराए गए कार्य की लंबित मजदूरी भुगतान इत्यादि का मामला सामने आया। कलेक्टर ने शिविर में इन सभी मामलों को गंभीरतापूर्वक सुना और जल्द से जल्द यथासंभव निराकरण का आश्वासन ग्रामीणों को दिया।
ग्रामीणों द्वारा पक्के सड़क निर्माण की मांग पर कलेक्टर ने कहा कि क्योंकि यह टाइगर रिजर्व क्षेत्र अंतर्गत आता है इसलिए विभिन्न मदों के अभिसरण से तुमडीबहार से ठेनही तक 1.60 किलोमीटर, अरसीकन्हार से गाड़ाडीह जंक्शन तक सड़क सह पुलिया निर्माण कराया जाएगा । यह सभी डब्ल्यूबी एम सड़क बनेगी। ग्रामीणों की मांग पर बताया गया कि करही से जोरातराई तक सड़क सह पुलिया निर्माण की स्वीकृति हो गई है और निर्माण कार्य जारी है। यह सभी डब्ल्यूबीएम सड़क है । दौड़ नाला एवं अर्जुन नाला में रपटा निर्माण कराया जाएगा। यह रपटा वन विभाग द्वारा बनाया जाएगा । ठेनही ग्राम पंचायत में भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने तालाब निर्माण, उचित मूल्य की दुकान आदि का जायज़ा लिया और ग्रामीणों से इस मौके पर बातचीत कर शासन की योजनाओं के मैदानी स्तर पर क्रियान्वयन की जानकारी भी ली। साथ ही कलेक्टर एल्मा ने तुमड़ी बाहर, बासीन आदि गांवों का भी भ्रमण कर शासकीय योजनाओं के सम्बन्ध में ग्रामीणों से बातचीत की। इस अवसर पर एसडीएम नगरी चंद्रकांत कौशिक कलेक्टर के साथ मौजूद रहे।