
रायपुर
कलेक्टर ने समिति प्रबंधकों की बैठक लेकर धान खरीदी कार्य की समीक्षा की
कलेक्टर डाॅ. बसवराजु एस. ने आज खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में धान खरीदी के संबंध में जिले के समस्त समिति प्रबंधकों के साथ खाद्य, सहकारिता, मार्कफेड, नागरिक आपूर्ति निगम, मण्डी बोर्ड, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर डाॅ. बसवराजु एस द्वारा धान खरीदी के अंतिम दिवसों में होने वाली खरीदी, बारदाना व्यवस्था, कृषकों को टोकन जारी करने के संबंध में विस्तृत रूप से समीक्षा की गयी। बैठक में निर्देश दिए गए कि जिन-जिन खरीदी केन्द्रों में बारदाना की आवश्यकता है, वहां पर तत्काल जिला विपणन अधिकारी द्वारा बारदाना की व्यवस्था किया जाए। जिन खरीदी केन्द्रों में बारदाना संभावित धान से अधिक भंडारित है, उन समितियों को चिन्हांकन कर वहां से जिन खरीदी केन्द्रों में बारदाना की आवश्यकता है, वहां पर बारदाना पहुंचाने हेतु निर्देशित किया गया।
कलेक्टर द्वारा बैठक में उपिस्थित अधिकारियों एवं समिति प्रबंधकों को निर्देशित किया गया कि धान उपार्जन अवधि की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2019 की सूचना किसानों को हो इसके लिए समितियों में बैनर, सूचना पटल के माध्यम से प्रदर्शन किया जाए। धान विक्रय करने हेतु इच्छुक समस्त किसानों को समयानुसार टोकन जारी किया जाए। खरीदी केन्द्रों में किसानों द्वारा लाए गए धान का उसी दिन तौल किया जाए। तौले गए धान का उसी दिन कम्प्यूटर में एन्ट्री की जाए। सभी समितियों को धान की तौल एवं एन्ट्री के संबंध में किसी प्रकार का बैकलाॅग नहीं रखने हेतु निर्देशित किया गया। जिला विपणन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि उपार्जित धान की आवश्यकतानुसार परिवहन कराया जाए ताकि खरीदी केन्द्रों से धान खरीदी हेतु पर्याप्त स्थान उपलब्ध हो सके। अंतिम दिनों में धान बेचने हेतु शेष रकबे में कोचियों, अन्य राज्यों से धान लाने वाले व्यक्तियों द्वारा धान बिक्री का प्रयास किया जा सकता है और धान की पुनरावृत्ति भी हो सकती है। इस संबंध में संबंधितों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
https://www.youtube.com/watch?v=EZUNmiVE4uE