
धमतरी : विधानसभा निर्वाचन-2018 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सी.आर. प्रसन्ना ने जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक पिंक बूथ स्थापित करने के निर्देश दिए हैं, जहां पर मतदान अधिकारी के तौर पर सिर्फ महिलाएं ही निर्वाचन कार्य निष्पादित करेंगी। निर्वाचन शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिहावा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-56 के मतदान केन्द्र क्रमांक 180 शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सिहावा (ब-भाग) को पिंक बूथ बनाया गया है।
ये खबर भी पढ़ें – धमतरी : मतदान दलों के ठहरने की व्यवस्था 21 स्थानों में की गई
इसी प्रकार कुरूद विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-57 में मतदान केन्द्र क्रमांक-164 नवीन प्राथमिक शाला भवन कुरूद और धमतरी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-58 में मतदान केन्द्र क्रमांक-137 शासकीय माध्यमिक शाला भवन (डबरापारा) स्टेशनपारा धमतरी को पिंक बूथ के तौर पर स्थापित किया गया है, जहां पर पीठासीन अधिकारी से लेकर मतदान अधिकारी क्रमांक-01, 02 और 03 के तौर पर महिलाएं अपना कर्तव्य निर्वहन करेंगी।