कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने बेटी के साथ शेयर की खूबसूरत तस्वीर, फैंस बोले क्यूट फोटो है पाजी

छोटे पर्दे पर अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से दर्शकों को गुदगुदाने वाले कॉमेडी के सुपरस्टार कपिल शर्मा अपनी एक तस्वीर के चलते सुर्खियों में हैं। कपिल शर्मा अक्सर सोशल मीडिया में अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। हाल ही में कपिल ने इंस्टाग्राम पर बेटी अनायरा के साथ एक तस्वीर शेयर की है। उनकी इस फोटो को फैंस के साथ ही सेलेब्स भी खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर प्यार लुटा रहे हैं। कपिल ने जो तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर की है, उसमें वे बेटी अनायरा के साथ सीढ़ियों बैठे मुस्कुरा रहे हैं। वहीं, उनकी बेटी भी स्माइल कर रही हैं और बेहद क्यूट लग रही हैं। कपिल ने ब्राउन कलर का जींस और हुडी टीशर्ट पहनी है, जबकि अनायरा ने ब्लू जींस और वॉयलेट टॉप पहना है, जिसमें वे गजब की क्यूट लग रही हैं। फोटो के कैप्शन में कपिल ने लिखा है ‘मेरी छोटी सी दुनिया’ फोटो और कैप्शन दोनों ही फैंस को काफी पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया में कपिल की काफी जबरदस्त फैन फॉलोविंग है वे जब भी कोई तस्वीर या वीडियो सोशल मीडिया में शेयर करते हैं फैंस उनके पोस्ट पर जमकर प्यार बरसाते हैं। कपिल की इस प्यारी तस्वीर को भी फैंस और सेलेब्स काफी पसंद कर रहे हैं और लव इमोजी के साथ ही तस्वीर पर प्यारे-प्यारे कमेंट कर रहे हैं। कपिल के कॉमेडी शो की जज और मशहूर एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा कि अनायरा सच में बेहद क्यूट है। तस्वीर में उसके एक्सप्रेशन तो देखो, वहीं कई फैंस ने लव इमोजी कमेंट कर तस्वीर पर प्यार बरसाया है। कपिल और गिन्नी की बेटी अनायरा का जन्म 2019 में हुआ था। कपिल अक्सर अपने बच्चों की तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर करते रहते हैं। आपको कपिल और अनायरा की ये क्यूट तस्वीर कैसी लगी हमें कमेंट कर के जरूर बताएं। साथ ही मनोरंजन जगत की लेटेस्ट खबरों के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूलें।