नहीं रहे कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव, बोले योगी आदित्यनाथ – ये बहुत बड़ी क्षति है
देश के जाने माने कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव का आज दिल्ली एम्स में निधन हो गया। उनके निधन से देशभर में शोक की लहर है। राजू श्रीवास्तव बीते 42 दिनों से अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे, बीते कुछ दिनों पहले उनके ब्रेन डैड होने की खबरें भी आई थीं, लेकिन परिजनों ने इससे इनकार किया था। अस्पताल में भर्ती होने के बाद से ही राजू श्रीवास्तव वेंटीलेटर पर थे। परिजनों के साथ ही उनके लाखों फैंस उनके स्वस्थ होने की दुआ कर रहे थे, लेकिन आज बुधवार सुबह करीब 10 बजे उनका निधन हो गया। राजू 58 साल के थे। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार सुबह 9.30 बजे निगम बोध पर किया जाएगा।
राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को दिल्ली के एक होटल में एक्सरसाइज करते समय हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उनके ट्रेनर ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान ये बात भी सामने आई है कि राजू श्रीवास्तव के दिल के एक हिस्से में 100 फीसदी ब्लॉकेज था।
राजू श्रीवास्तव के निधन पर पीएम मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़ी राजनीतिक हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है। राजू के अचानक चले जाने से उनके लाखों फैंस सदमे में हैं।
राजू श्रीवास्तव को हमारी पूरी टीम की तरफ से विनम्र श्रद्धांजलि, हम ईश्वर उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति दे ये प्रार्थना करते हैं।