रायपुर
केंद्रीय वित्त मंत्री अस्र्ण जेटली के एक टि्वट ने छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मचा दी है। सोमवार को जेटली ने एक ट्वीट करते हुए कांग्रेस पर सीधे नक्सलियों का समर्थन करने और शहरी नक्सलियों को प्रश्रय देने का आरोप लगाया। अपने ट्वीट में जेटली ने लिखा कि ‘हाल के छत्तीसगढ़ चुनावों में कांग्रेस ने माओवादी के साथ गठबंधन किया। राहुल गांधी दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में टुकड़े टुकड़े गिरोह के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े थे। कोर्ट में शहरी नक्सलियों का बचाव करने में कांग्रेस सबसे आगे थी।”
The Congress aligned with the Maoist in the recent Chhattisgarh elections. Rahul Gandhi stood shoulder to shoulder with the ‘Tukde Tukde’ gang at the Jawaharlal Nehru University. The Congress was in the forefront of defending the urban naxals in court.
— Arun Jaitley (@arunjaitley) February 10, 2019
जेटली के इस टि्वट से छत्तीसगढ़ में सियासत का माहौल गर्म हो गया है। जेटली के इस टि्वट के जवाब में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मंत्री मो. अकबर ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर बैठे एक नेता और केंद्रीय मंत्री का इस तरह के बयान देना कतई सही नहीं है। बिना किसी तथ्य के उन्हें इस तरह के गलत आरोप लगाकर पार्टी की छवि खराब नहीं करनी चाहिए। इधर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट करके जेटली के खिलाफ पलटवार किया है।
ब्लॉग मंत्री जेटली जी!
झीरम का नाम तो सुना ही होगा? 2013 में विधानसभा चुनाव से पहले नक्सलियों के सहयोग से हुई सुपारी किलिंग क्या भूल गए आप?
हमारे सभी नेताओं का नाम पूछ पूछ कर नक्सलियों ने उन्हें मारा था। महेंद्र भैया, नंदू भैया, विद्या भैया सहित 31 कांग्रेस नेता शहीद हुए थे। 1/ https://t.co/cSctmwE3Tg
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 11, 2019