विजय पचौरी ,जगदलपुर
- कांग्रेस की सरकार ने पिछले 70 साल और विधानसभा चुनाव जीतने के बाद इन 4 महीनों में ही देश की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह से खोखला कर दिया है।
- जिसकी वजह से सरकार को बार बार कर्ज़ लेना पड़ रहा है।
- वही कर्मचारियों को जहां वेतन नहीं मिल पा रहे हैं।
- साथ ही बड़ी बड़ी योजनाओं को कांग्रेस ने बंद कर दिया।
- इन बातों को महिला मोर्चा कि प्रदेश महामंत्री शालनी राजपूत ने मंगलवार को पत्र वार्ता के दौरान कही।
- श्रीमती राजपूत ने बताया कि देश को लाइन में लाने के लिए 5 वर्ष काफी ही नहीं होता है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी लगातार इस और काम कर रहे हैं। देश को डिजिटल बनाने के साथ ही भारत को आगे बढ़ाने का विजन भी मोदी ने लाया है ।
- देश व जनता को दिख रहा है, और आने वाले दिनों में फिर से मोदी सरकार बनकर रहेगी।
- वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने लगातार घोटालो पर जहां लगाम लगाई है, वही महंगाई दर को भी घटाया है।
- अभी भी मोदी लहर चल रही है।
- जिसकी वजह से आने वाले दिनों में मोदी की सरकार फिर से बनकर रहेगी। पुराने प्रत्याशियों को देखने से आमजन को लगता था की उन्हें घमंड हो गया है।
- इन्हीं बातों को देखते हुए नए चेहरे को लाया गया है, और इस बात को बताया गया है कि बीजेपी पार्टी आने वाले दिनों में 11 की 11 सीट जीतेगी।
- क्योंकि महिलाएं और बीजेपी की टीम जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं।
- विधानसभा चुनाव हारने का कारण बदलाव की लहर थी, जो चल रही थी सभी को मौका मिलना चाहिए और मैं इसके खिलाफ हूं। पार्टी ने महसूस करते हुए ही चेहरा बदला है।
- जनता की आवाज है कि मोदी वापस आए।
- 11 अप्रैल को बस्तर में प्रथम चरण का चुनाव होना है, इसलिए महिलाएं आज मां दंतेश्वरी के दर्शन करने के साथ ही इस काम की शुरुआत करते हुए नारायणपुर जा रही है। जहां कांग्रेस की वादा खिलाफी को लेकर बताएंगे।
- वहीं सोमवार को बचेली के सुदूर इलाके में बैठक ली गई, जहां काफी संख्या में महिलाएं आई। इस बार महिला मोर्चा घर घर जाकर मोदी सरकार की योजनाएं वह कांग्रेस के द्वारा की जा रही छल कपट को भी बताएगी।
- इसके अलावा बचेली में ही दो वेटलिफ्टर वह 21 महिलाओं ने बीजेपी की कार्यशैली को देखते हुए भाजपा में प्रवेश भी किया है।
- इस पत्र वार्ता में पूजा विधानी प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा, विभा अवस्थी सोशल मीडिया प्रभारी के साथ ही दीप्ती पांडे महिला मोर्चा अध्यक्ष भी शामिल थी।