जगदलपुर : शहर के मदर टेरेसा वार्ड में शनिवार की शाम निगम के कचरा संग्रहण वाहन ने एक महिला सुभरन नाग को ठोकर मार दी। बताया गया कि ठोकर सामने से मारी गई थी और इससे महिला को गंभीर चोट आई। घायल अवस्था में महिला को अस्पताल ले जाया गया जहां करीब डेढ़ घंटे में उसने दम तोड़ दिया।
मृतक की भांजी अंजना नाग ने बताया कि घटना को कुछ लोगो ने देखा यह मामला कपूर बेकरी के पास का है। पहले तो आटो चालक ने सामने से ठोकर मारी और फिर घायल मामी को अस्पताल भेजने में भी वाहन चालक ने सहयोग किया। इस बीच जब हम अस्पताल पहुंचे तो पाया कि मामी के गली की सोने की चेन गायब थी।वाहन चालक भी मौका देखकर फरार हो गया। जब चेन की बात पुलिस के समक्ष रखी गई तो पता चला कि ड्राइवर कुछ देर के बाद थाने आया। इससे पहले उसने यह बताया कि चेन कचरा गाड़ी में ही लटकी हुई मिली। वाहन चालक के इस बयान से यह साबित होता है कि हादसा हुआ होगा तभी तो चेन उसकी गाड़ी में आया। देर शाम तक मामला चलता रहा बोधघाट पुलिस ड्राइवर के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करने में आगे पीछे होती रही। अंजना नाग ने बताया कि पुलिस को भी इस बात से अवगत करवाया गया है कि मामी की चेन ड्राइवर ने गाड़ी से मिलने की बात कबूल की है। मामला कायम नहीं हो पर जब परिजनों ने विरोध जताया तो देर शाम आरोपी वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया। इसके बाद भी पुलिस ने प्रार्थियों से कहा है कि घटना को लेकर दो गवाहों को लाने से ही आगे की कार्रवाई तय की जा सकेगी।
Please comment