रायपुर 3 जनवरी 2019 ।
चरणदास महंत ने छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष का आज भरा नामांकन
महंत ने आज सुबह अपना नामांकन दाखिल किया। कांग्रेस की तरफ से महंत को बतौर अध्यक्ष उम्मीदवार बनाया गया है। अभी तक के समीकरण के मुताबिक चरणदास महंत निर्विरोध चुने जायेंगे। खास बात ये है कि महंत महंत को सभी दलों ने सहयोग दिया है। इससे पहले बुधवार को ही संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे ने विपक्ष के सभी लोगों से समर्थन के लिए फोन किया था।
इधर कांग्रेस के अलावे जोगी कांग्रेस गठबंधन को भी विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तावक बनाया गया है। धर्मजीत सिंह और रेणु जोगी भी प्रस्तावक के तौर पर शामिल रहे। चरणदास महंत एक मंझे हुए राजनीतिज्ञ माने जाते हैं। उनका लंबा राजनीति अनुभव रहा है।
सांसद के साथ-साथ वो केंद्रीय राज्य मंत्री की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं। लंबे समय बाद उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ा। सक्ती विधानसभा से वो विधायक चुनकर आये हैं।