खून से लिखी चिट्ठी के जरिए कांग्रेस का बिजली बिलों पर जोरदार प्रदर्शन, सरकार से राहत देने की मांग तेज

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ते बिजली बिलों ने राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है। कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए फायर ब्रिगेड चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का सबसे अनोखा और तीखा रूप उस समय सामने आया, जब पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नाम खून से चिट्ठी लिखकर बिजली बिलों में तत्काल राहत देने की मांग रखी।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि महंगाई और बढ़े हुए बिजली बिलों ने आम जनता—खासकर गरीब और मध्यम वर्ग—की कमर तोड़ दी है। सभी नेताओं ने मुख्यमंत्री को भेजी अपनी चिट्ठियों में ‘बिजली बिल हाफ योजना’ को दोबारा लागू करने की मांग दोहराई।
प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने नारेबाजी करते हुए सरकार पर जनता की अनदेखी करने का आरोप लगाया। नेताओं ने कहा कि विधानसभा चुनावों के दौरान भाजपा ने 400 यूनिट तक बिजली बिल आधा करने का वादा किया था, लेकिन सरकार अब पीछे हटती दिखाई दे रही है।
विकास उपाध्याय ने यह भी कहा कि बिहार चुनाव में मुफ्त बिजली का वादा करने वाली एनडीए सरकार छत्तीसगढ़ में उस पर कोई चर्चा नहीं कर रही है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि महतारी वंदन योजना के नाम पर 1000 रुपये की वसूली बिजली बिलों के माध्यम से की जा रही है।
प्रदर्शन में विकास उपाध्याय के साथ पंकज शर्मा, कुमार मेनन, आकाश तिवारी, सुंदर जोगी, अशोक ठाकुर, देव कुमार साहू समेत कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी ने स्पष्ट कहा कि जनता की समस्याओं को अनदेखा नहीं किया जा सकता और सरकार को राहत देने के लिए तुरंत कदम उठाने होंगे।
कांग्रेस की प्रमुख मांगें
बिजली बिल हाफ योजना को पुनः लागू किया जाए
400 यूनिट तक बिजली बिल आधा किया जाए
महंगाई से जूझ रहे गरीब और मध्यम वर्ग को सीधी राहत मिले




