पीसीसी प्रमुख के बयान पर पलटवार करते हुए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि मानव तस्करी के मामले में कांग्रेस ने भाजपा पर कई आरोप लगाए हैं, इस मामले में कांग्रेस अपनी जिम्मेदारियों से पीछे हट रही है और पिछले 15 साल का रोना रो रही है।
पीसीसी प्रमुख मोहन मरकाम ने डोंगरगढ़ में मानव तस्करी के मामले को लेकर आरोपों और न्यायिक जांच की मांग पर कहा कि भाजपा सरकार में बड़े पैमान पर मानव तस्करी होती रही है, ऐसे में भाजपा को हमसे सवाल पूछने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।
विधानसभा के आंकड़े ही बताते हैं कि छत्तीसगढ़ की 50 हजार से ज्यादा बेटियां पिछले 15 सालो में गुमशुदा हुई हैं। श्री मरकाम के आरोपों पर तीखा पलटवार करते हुए श्री कौशिक ने तंज कसा है और उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी जवाबदेही और जिम्मेदारियों से पीछे हट रही है। वो अभी भी 15 साल का रट लगाए बैठे हैं, उन्होंने कहा कि वे यह भूल गएहैं वे अब विपक्ष में नहीं बल्कि सत्ता में हैं।