छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
रायपुर: महापौर के करीबी पूर्व पार्षद अफरोज अंजुम के घर में भी आयकर की दबिश

रायपुर, (Fourth Eye News) ढेबर के करीबी पूर्व पार्षद अफरोज अंजुम के घर में भी दबिश दी गई। आयकर अधिकारियों द्वारा यहां से भी दस्तावेज जब्त करने की खबर है।
छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की अब तक ये सबसे बड़ी कार्यवाही मानी जा रही है। क्योंकि इस कार्यवाही में पहली बार प्रदेश के कई बड़े अधिकारियों, पदाधिकारियों के अलावा नामी कारोबारी भी शामिल है। आयकर विभाग की इस कार्यवाही के दौरान रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर के ठिकानों पर बीती देर रात तक कार्यवाही चलने की खबर है। सूत्रों की माने तो श्री ढेबर के घर से आईटी की टीम ने कई दस्तावेज जब्त किया है, वहीं कंप्यूटर से उड़ाए गए डेटा को भी तकनीकी दल की मदद से वापस बैकअप लेकर उसे सुरक्षित रख लिया है।