छत्तीसगढ़रायपुर

अबकारी नीति को लेकर कांग्रेस का भाजपा सरकार पर बड़ा हमला

रायपुर

  • अबकारी नीति को लेकर कांग्रेस का पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर बड़ा हमला करते हुये प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि शराबबंदी का नाम लेकर और महात्मा गांधी का फोटो लगाकर शराब की खपत दस गुना से अधिक बढ़ाने की गुनाहगार रमन सरकार है।
  • भाजपा की केंद्र सरकार की नाकामयाब, शिगूफेबाज, जुमलेबाज, नोटबंदी की तरह नही कांग्रेस सरकार वास्तविक और प्रभावी शराबंदी लागू करेगी।
  • शराबबंदी पर रमन सिंह भाजपा सरकार के शुरुआती वर्ष में शराब से राजस्व 365 करोड़ था, जिसमें 10 गुना से अधिक वृद्धि हो गई और अवैध शराब की खपत कई गुना बढ़ गई।
  • इस प्रकार पूरे छत्तीसगढ़ राज्य को शराब के नशे में धकेलने और अवैध शराबबंदी के गोरख धंधे को बढ़ाने की कुचाल भाजपा की सरकार चल रही थी, जिस पर कांग्रेस की सरकार ने प्रभावी रोकथाम लगाई है।
  • शराबबंदी के लिये भाजपा सरकार की बनाई समिति की सिफारिशें लागू करने पर तो शराब की खपत छत्तीसगढ़ में बढ़ जाती।
  • भूपेश बघेल की सरकार ने, कवासी लखमा की सरकार ने, कांग्रेस सरकार ने शराबबंदी की दिशा में दो समितियां गठित करके सफल शराब बंदी लागू करने का संकल्प भी प्रदर्शित किया है।
  • भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार ने जिस तरीके से नोट बंदी लागू की उसे देश के व्यापार उद्योग की कमर ही टूट गई और करोड़ों लोग बेरोजगार हो गए नक्सलवाद आतंकवाद और काला धन में रोक लगाने के घोषित उद्देश्य को भी नोट बंदी की नीति प्राप्त नहीं कर पाई। भूपेश बघेल की सरकार, कवासी लखमा की सरकार, कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ में शराबबंदी सफल और व्यावहारिक रूप में लागू करेगी मोदी सरकार की की तरफ नाकामयाबी शिगूफेबाजी और जुमलेबाजी की।
  • नोटबंदी नहीं वास्तविक और प्रभावी शराबबंदी छत्तीसगढ़ में लागू की जाएगी। भाजपा सरकार और कांग्रेस सरकार की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर साफ दिखाई दे रहा है।
  • शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि भाजपा सरकार और कांग्रेस सरकार की शराब नीति में जमीन आसमान का फर्क है।
  • भाजपा के बड़े नेता ही शराब उत्पादन से जुड़े हुए थे स्वाभाविक रूप से शराब की खपत बढ़ने में इनके निहित स्वार्थ थे और भाजपा सरकार ने इन निहित स्वार्थों को पूरा करने के लिए ही नीतियां बनाई।
  • कांग्रेस की सरकार बनने के बाद शराब दुकानों में शराब के हर ब्रांड की उपलब्धता संभव हुई है किसी एक कंपनी के ब्रांड की शराब बेचकर कंपनी विशेष को और व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने की भाजपा सरकार की नीति को कांग्रेस की सरकार ने बदल दिया है।
  • शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि भूपेश बघेल की सरकार बनने के बाद राज्य में अवैध शराब की बिक्री पर मजबूत रोक लगी है। 50 दुकानें बंद करने का कांग्रेस सरकार का फैसला भी शराबबंदी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
  • शराब की बिक्री बढ़ाने के लिए ही आबकारी विभाग में एक अधिकारी को संविदा पर रखा गया था।
  • जिसे हटाकर शराब को दिए जाने वाले प्रोत्साहन पर रोक लगी है।
  • सरकार गठन के बाद से कहीं अवैध शराब की भी एक भी खेप अवैध शराब की पकड़े जाने और कहीं खपत होने के समाचार ना मिलना इस बात का जीता-जागता सबूत है कि अब मूलभूत बदलाव कांग्रेस सरकार ने शराब नीति में ला दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button