
रायपुर । कांग्रेस के संकल्प शिविर की शुरुआत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में शंखनाद से की। संभागीय सम्मेलन, विधानसभा स्तर पर पदाधिकारियों के प्रशिक्षण के बाद कांग्रेस अब बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण कर रही है। संकल्प शिविर में बूथ, अनुभाग में काम करने वाले कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तिरंगा गमछा पहनाकर सम्मान किया। इसमें बूथ प्रबंधन, भूपेश सरकार की उपलब्धियां, भाजपा की जनविरोधी नीतियों पर भी नेताओं ने जानकारी दी। यह संकल्प शिविर प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में होगा।प्रदेश प्रभारी सैलजा ने कहा कि चुनाव का बिगुल बज चुका है। भाजपा लाख कोशिश करें लेकिन कांग्रेस पार्टी की जड़ देश में कभी कमजोर नहीं हो सकती।
हमारे पास तीन चीजे हैं। हमारा नेतृत्व, कांग्रेस की विचारधारा और कार्यकर्ताओं की फौज। सैलजा ने कहा कि इसमें एक चीज और जोड़ना चाहती हूं, वह है हमारी सरकार का काम।सरकार और मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए सैलजा ने मोबाइल क्लीनिक, बेरोजगारी भत्ता, गोठान सहित सरकार की योजनाओं का जिक्र किया और कहा कि जहां भी जाएं, इसकी तारीफ हो रही है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिछले चुनाव के समय हुए संकल्प शिविर को याद किया। उन्होंने कहा कि जब भाजपा की सरकार थी, उनके गलत काम का हमने विरोध किया। उस समय विकास उपाध्याय रायपुर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष थे। वह हर आंदोलन, हर कार्यक्रम बढ़-चढ़ कर भाग लेते थे। उस समय संगठन को मजबूती देने के लिए जोन, सेक्टर, बूथ का गठन करने का फैसला किया। कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सामने की सेना कितनी भी बड़ी क्यों न हो। आज आपके पास जोश है, समर्पण है, आपको कोई पराजित नहीं कर सकता।