Bigg Boss 14 में राहुल वैद्य को लेकर आमने-सामने हुए अली और अभिनव, विकास गुप्ता ने अर्शी खान के उड़ाए होश

विकास गुप्ता का ‘बिग बॉस’ से काफी पुराना नाता है, तभी उनका शो में आना-जाना लगा ही रहता है। एक बार फिर घर में विकास गुप्ता लौट आए है। अर्शी खान को धक्का देने के बाद उन्हें बिग बॉस ने घर से बेघर कर दिया था। विकास गुप्ता के वापस लौटने से अर्शी खान बिल्कुल भी खुश नहीं है। विकास के घर में एंट्री लेने के बाद गेम में अलग मोड़ देखने को मिला।
रिपोर्ट के मुताबिक, विकास गुप्ता घर के नए कैप्टन बन गए है। कैप्टेंसी टास्क काफी हंगामेदार रहा। टास्क में अली गोनी और अभिनव शुक्ला दोनों आपस में भिड़ते नजर आए.. वजह थे राहुल वैद्य, दरअसल, अली राहुल वैद्य को कैप्टन बनाना चाहते थे। इसलिए उन्होंने राहुल की ओर से टास्क करने का फैसला लिया और दूसरे कंटेस्टेंट के खेल को ब्लॉक करने लगे। ये देख अभिनव शुक्ला भड़क गए। अभिनव का कहना था कि अली उनका साथ दे क्योंकि वो भी कप्तान बनना चाहते हैं।